Birth anniversary: अमिताभ ने शेयर की पिता संग अनसीन फोटो, बिग बी ने किया पिता को याद

author-image
एडिट
New Update
Birth anniversary: अमिताभ ने शेयर की पिता संग अनसीन फोटो, बिग बी ने किया पिता को याद

पिता हरिवंश राय बच्चन की 114वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया है। अमिताभ ने ट्विटर पर पिता संग एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की। ये तस्वीर अमिताभ की शादी की है। 1973 में जया बच्चन से अमिताभ की शादी हुई थी। इस शादी से अमिताभ ने पिता हरिवंश राय संग एक खूबसूरत पल को याद किया है।

बिग बी शेयर की अनसीन फोटो

पिता के साथ खींची फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''Nov 27, 1907 , पूज्य बाबूजी की जयंती. नमन. Nov 27, 2021 birth Anniversary .. 114th .. !!' अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा मेरे पिता, मेरा सबकुछ..1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ। ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है। वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं। वहां अपना जन्मदिन मना रहे। हम यहां मना रहे। अपने काम, विचार और शब्दों के साथ।

अमिताभ ने किया पिता को याद

पिता की याद में अमिताभ आगे लिखते हैं, सबसे पहले उन पलों की बात करते हैं जब एक इंसान खुद के और खोये हुए लोगों के बीच की दूरी को खत्म कर देना चाहता है। मेरी शादी का दिन और उनके चेहरे के भाव, ये भाव सिर्फ मुझे बधाई देने के नहीं थे, बल्कि इनमें विश्वास था, प्यार और जूनून था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

BIG B wedding unseen picture amitabh bachhan father harivansh rai bachhan